नई दिल्ली। नर्सों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 157 नए नर्सिंग खोलने का फैसला हुआ है। ये सभी नर्सिंग कालेज नए खोले गए मेडिकल कालेजों के साथ खोले जाएंगे। इसके साथ ही कैबिनेट ने मेडिकल डिवाइस के आयात पर निर्भरता खत्म करने के लिए सरकार ने नेशनल मेडिकल डिवाइस पालिसी को मंजूरी दे दी है।
बीएससी नर्सिंग की होगी पढ़ाई
स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार, नए नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी। फिलहाल देश में अभी बीएससी नर्सिंग की कुल सीटें 1,18,000 हैं। नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की उनकी संख्या में 15,700 का इजाफा हो जाएगा।