Tuesday, November 26, 2024
Homeक्षेत्रीयनशीली कफ सिरप की 1680 शीशी ज़ब्त

नशीली कफ सिरप की 1680 शीशी ज़ब्त

रीवा। रीवा जि़ले के चाकघाट थाना अंतर्गत बोलेरो से कोरेक्स की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, एक मुखबिर के माध्यम से नशीली पदार्थ उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से मध्यप्रदेश के रीवा आने की सूचना मिलने के बाद चाकघाट पुलिस ने नेशनल हाईवे में घेराबंदी की गई।

नशीले सिरप की खेप लेकर आ रहे चालक सहित अन्य साथी पुलिस को देखकर बोलेरो खड़ी कर भाग गए। वाहन की तलाशी में 2.52 लाख रुपए मूल्य की 1680 शीशी नशीली कफ सिरप बदामद हुई है, तथापि बोलेरो को ज़ब्त करके थाने में खड़ा कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस वाहन मालिक से जानकारी लेकर तस्करों को खोज रही है।

चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह बोलेरो क्रमाक एपी 53, टीए/1893 में अवैध मादक पदार्थों की खेप निकलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर उत्तरप्रदेश बॉर्डर में जाकर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिसबल को देखकर बोलेरो में सवार चालक व तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे।

इस मामले में चाकघाट पुलिस ने अपराध क्रमांक 291/2022 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट कायम कर लिया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News