नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। जिसके झटके राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। मंगलवार की रात $करीब 1.57 बजे नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का एपिसेंटर नेपाल के मणिपुर में रहा। इसकी गहराई ज़मीन से 10 किमी नीचे थी। वहीं, नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत हो गयी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जि़ले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तरप्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।