रीवा। रीवा जि़ले की सोहागी पुलिस ने 01 लाख रुपए की 710 शीशी कोरेक्स ज़ब्त की है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की सुबह मुखबिर से नशीली कफ सिरप के तस्करी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और इसके बाद नेशनल हाईवे 30 में घेराबंदी की गई। जैसे ही संबंधित लग्जरी कार आई, वैसे ही पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। कार की डिग्गी से 06 पेटियाँ मिलीं, जिन्हें खोलने पर 710 नग नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। वहीं कार के आगे की सीट पर दो तस्कर और पीछे की सीट पर एक बदमाश मिला है। पूछताछ में तस्करों ने कहा कि वह उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से मध्यप्रदेश के शहडोल यह खेप लेकर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, कार क्रमांक एमपी 20, सीजे/1318 को नशीली सिरप की तस्करी करते हुए ज़ब्त किया गया है। कार से तीन बदमाश मिले हंै। जिनमें दीपक कुमार तिवारी पुत्र धनपत तिवारी, उम्र 30 वर्ष, वार्ड क्रमांक 01 ब्यौहारी, जि़ला शहडोल, अभिषेक सिंह पुत्र मुरली सिंह, उम्र 26 वर्ष, वार्ड क्रमांक 15 ब्यौहारी, जि़ला-शहडोल और इसराइल पुत्र अब्दुल रसीद, उम्र 25 वर्ष, वार्ड क्रमांक 9 ब्यौहारी, जि़ला-शहडोल को गिर$फ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद विचाराधनी कैदी के रूप में जेल भेजा गया।