नई दिल्ली। हाथियों और मनुष्यों के बीच हो रहे संघर्ष को कम करने के लिए हाथियों के रास्तों को पर्यावरण मंत्रालय और आसान बनाएगा। पहले चरण में इस कार्य के लिए देश में $करीब 800 किलोमीटर लंबा गलियारा तैयार किया जाएगा। ये गलियारे अक्सर हाथियों के द्वारा प्रयोग किए जाते हैं, लेकिन इनकी तकनीकी खामियों की वजह से हाथियों के झुंड आबादी वाले क्षेत्रों में घुस जाते हैं, जो हाथी और मानव के बीच संघर्ष की वजह बनता है।
पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, चिह्नित किए गए इस आठ सौ किलोमीटर लंबे मार्ग को मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय मिलकर तैयार करेंगे। परियोजना का मुख्य उद्देश्य हाथियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एक सुरक्षित मार्ग देना है और इस कार्य के लिए रेल मंत्रालय के साथ कई दौर की बैठक हो गई है। इन जगहों पर दोनों मंत्रालयों को मिलकर केवल छोटे छोटे काम अंजाम देना है।