नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल के पद से हटा दिया है। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सरकार ने नीट-यूजी में पेपर लीक और अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपी है। यूजीसी-नेट पेपर लीक की जांच भी सीबीआई कर रही है।
दूसरी ओर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा स्थगित हो गई है। इसे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज कराता है। 300 शहरों के 1000 से ज़्यादा सेंटर पर यह एग्जाम होना था। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
नीट मामले मे 19 गिरफ्तार
जांच के मुताबिक, नूरसराय उद्यान कॉलेजकर्मी संजीव मुखिया पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना है।
नीट-यूजी एग्जाम विवाद में झारखंड पुलिस ने देवघर से 06 लोगों को गिर$फ्तार किया है। इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, दोनों राज्यों की पुलिस ने बताया कि नीट का पेपर झारखंड से ही लीक होने के सबूत मिले हैं।
बिहार पुलिस को 05 मई को सूचना मिली थी कि कुछ स्टूडेंट्स और सेंटर के पास पेपर पहले से पहुंच गया है और उसे रटवाया जा रहा है। पुलिस जब वहां पहुंची तो जला पेपर मिला, उसका बुकलेट नंबर 6136488 था। यह बुकलेट हजारीबाग के एक सेंटर का था।