नई दिल्ली। सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेना अब सहज होने जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने जन समर्थ नामक पोर्टल बनाया है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी छह जून को करने जा रहे हैं। इस पोर्टल से 14 सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेने के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। फिलहाल, चार श्रेणी के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी। इनमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत करने एवं जीवनयापन लोन शामिल हैं।
लोन के आवेदन से लेकर उसकी मंज़ूरी तक, सब काम जन समर्थ पोर्टल से आनलाइन होगा। आवेदक अपने लोन की स्थिति भी देख सकेंगे। आवेदक लोन नहीं मिलने पर उसकी शिकायत भी आनलाइन कर सकेंगे। तीन दिनों में आवेदक की शिकायत का निपटान करना होगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ बैंक एवं लोन देने वाली विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी संस्थाएं भी उपलब्ध होंगी, जो लोन के लिए आने वाले आवेदन पर अपनी मंज़ूरी देंगी।
पोर्टल पर एक आवेदक को दो-तीन बैंकों से लोन लेने की पेशकश हो सकती है और जिस बैंक की ब्याज दर कम होगी, आवेदक उससे लोन ले सकेगा। अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी है। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामलों का मंत्रालय आगामी 6-12 जून तक एक साथ 75 शहरों में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।