Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशरामजन्मभूमि स्थल पर गर्भगृह का निर्माणकार्य प्रारम्भ, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

रामजन्मभूमि स्थल पर गर्भगृह का निर्माणकार्य प्रारम्भ, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

लखनऊ। रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माणकार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने बुधवार, दिनांक 01 जून 2022 को रामजन्मभूमि स्थल पर शिलापूजन करके भव्य गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी।

इस अवसर पर योगी ने कहा कि गर्भगृह का शिलापूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्य का शुभारंभ लगभग 02 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक यह निर्माणकार्य आगे बढ़ रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर देश और दुनिया के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक तो बनेगा ही, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

गौरतलब है कि 05 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राममंदिर के लिए भूमिपूजन किया था। मंदिर की नींव का काम पूरा हो चुका है और अब गर्भगृह निर्मित होने के साथ ही भारतीय संस्कृति की अस्मिता के नवयुग का आरंभ होगा। यह दिन देखने के लिए रामभक्तों ने लगभग पांच शताब्दी तक अथक संघर्ष किया और कई पीढिय़ों ने बलिदान दिया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News