नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और ओडि़शा की सीमा से सटे ओडिशा के नुआपाड़ा जि़ले में मंगलवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। साथ ही सेना के जवान सहित कई अन्य संदिग्धों के घायल होने की खबर है। नक्सली हमले की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी घटना पर नज़र बनाए हुए हैं और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 19वीं बटालियन की आरओपी पार्टी पर मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे नुआपाड़ा जि़ले के सहजपानी नामक गांव के पास हमला किया गया। बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सीआरपीफ की टुकड़ी पर हमला कर दिया नक्सली हमला होते ही तुरंत सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला।
दो एएसआई और एक कॉस्टेबल हुए शहीद
सीआरपीएफ के आरओपी पार्टी का काम नक्सलियों द्वारा बंद किए गए रास्ते को चालू कराना होता है। यह हमला छत्तीसगढ़ और ओडि़शा की सीमा पर स्थित नुआपाड़ा जि़ले में हुआ। शहीद हुए जवानों की पहचान एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिललाल और कॉस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।