ग्वालियर। खाद्य तेलों के दामों में मंदी का कुछ असर देखने को मिल रहा है। सरकार की ओर से खाद्य तेलों में आयात शुल्क में की गई कमी और व्यापारियों के स्टॉक पर नियंत्रण के चलते खाद्य तेलों की धार नीचे की ओर जा रही है। यही कारण है कि इन दिनों सरसों और सोया रिफाइंड तेल के दाम 20 रुपए लीटर तक लुढ़क चुके हैं।
यद्यपि तेल के व्यवसाइयों का मानना है कि आगे दामों में अधिक गिरावट देखने को नहीं मिलेगा, फिर भी तेलों के दाम कम होने के कारण आमजन को थोड़ी राहत मिली है।