नई दिल्ली। देश में यूपीआई के माध्यम से ट्रांजैक्शन की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में यूपीआई ट्रांजैक्शन 10 ट्रिलियन रुपये को पार कर गया है। इस आँकड़े से स्पष्ट है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट लोगों की पहली पसंद बन गया है। वल्र्डलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2022 में यूपीआई के ज़रिए 10.2 ट्रिलियन रुपये के 9.36 बिलियन का ट्रांजैक्शन हुआ है।
गत वर्ष की तुलना में 99 फीसदी अधिक ट्रांजैक्शन
आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में 99 फीसदी अधिक ट्रान्जेक्शन हुआ है। केवल मई महीने में क्कढ्ढ यूपीआई ज़रिए कुल 5.95 अरब ट्रांजैक्शन किए गए थे, जिसमें कुल राशि 10.41 लाख करोड़ रुपये रही। जबकि, मई 2021 में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या 2.54 अरब रही थी।