जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार की शाम कन्हैयालाल नाम के दर्जी की दो युवकों ने गला रेतकर हत्या की। कन्हैया लाल अपने दुकान में काम कर रहे थे, इस दौरान उनके पास दो युवक आए और उन्होंने उनसे पूछा कि झब्बा पजामा सिल दोगे क्या? घटना का वीडियो भी सामने आया है और उसमें कन्हैया लाल हत्यारे युवक का नाप लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उदयपुर में घटना के बाद 07 घंटे तक काफी बवाल होता रहा। परिजनों ने भी शव को सड़क पर रखकर प्रशासन से न्याय की मांग की और प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद ही शव को ले जाया गया। वहीं गृह मंत्रालय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एनआईए की टीम को जांच के लिए आदेश दिया है। एनआईए इस घटना की आतंकी साजिश के तहत से जांच करेगी।
सूत्रों ने जानकारी दी कि हत्या की वारदात के समय कन्हैया लाल के दो और कारीगर वहीं पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रियाज और मोहम्मद गौस नाम के दो युवक दुकान के अंदर आए और पूछते हैं कि झब्बा और पैजामा सिल दोगे क्या? इसके बाद कन्हैयालाल कहते हैं क्यों नहीं सिलेंगे। फिर कन्हैयालाल उनका नाप लेने लगे। इसी दौरान उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। कारीगरों ने बताया कि उनके ऊपर भी हमला किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहे।
बताया जाता है कि कन्हैयालाल ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था, जिससे हत्यारे युवक नाराज़ थे और उन्होंने धमकी भी दी थी। धमकी मिलने पर कन्हैया लाल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी गुहार पर कोई ध्यान नहीं दिया और आख़िरकार उसकी हत्या कर दी गई।