नोनी। मणिपुर के नोनी जि़ले में लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 35 लोग अभी भी मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, जिन 30 लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं, उनमें से 18 टेरिटोरियल आर्मी के जवान हैं। वहीं, 3 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
गुरुवार तक, टेरिटोरियल आर्मी के 13 जवानों और पांच नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया। सेना और पुलिस मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। मिट्टी के नीचे दबे लोगों के रेस्क्यू मिशन में तेजी लाने के लिए थू्र-वॉल इमेजिंग रडार की मदद ली जा रही है।
बुधवार रात को बारिश की वजह से तुपुर रेलवे स्टेशन से सटी पहाड़ी टूट कर निर्माणाधीन स्टेशन यार्ड पर गिर गई थी। जिरीबाम से इंफाल तक रेल लाइन बिछाई जा रही है। इसी की सुरक्षा के लिए यहाँ जवानों का कैंप लगाया गया था।