रोहतास। बिहार के रोहतास में स्थित भलुनी धाम देवी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं के दान-चढ़ावे को लेकर इस मंदिर के पुजारियों के बीच विवाद हो गया और उन्होंने जमकर एक-दूसरे पर लाठियां भांजी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि भलुनी धाम को यक्षिणी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर की आसपास भलुनी, खरीका और बडीहां तीन गांव स्थित है। यहाँ बहुत पहले से परंपरा रही है कि इन गांवों के पुजारी अलग-अलग दिन पूजा करते हैं, फिर मंदिर में चढ़े दान-चढ़ावे को आपस में बांट लेते हैं।
बताया जा रहा है कि भलुनी धाम मंदिर में शुक्रवार को खरीका गांव के पुजारियों की बारी थी। मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने दान-दक्षिणा चढ़ाया था, जिसके बंटवारे को लेकर खरीका गांव के दो पुजारियों में विवाद हो गया। नौबत यहाँ तक आ गई कि मामूली बहस बढ़कर मारपीट तक जा पहुंची।
देखते ही देखते मंदिर का परिसर रणक्षेत्र में बदल गया और पुजारी एक-दूसरे पर गुत्थमगुत्था हो गए। इसके बाद दो पुजारी और उनके साथियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। दो पक्षों की इस भिड़ंत में आपस में जमकर लाठियां चली, हालांकि किसी तरह मंदिर में मौज़ूद लोगों ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर पुजारियों के बीच चढ़ावे को लेकर हुई मारपीट का मामला शांत हुआ।
इस मारपीट के दौरान मंदिर में उपस्थित किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।