लखनऊ । काली फिल्म का विवादित पोस्टर सामने आने के बाद अब फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के ख़िलाफ़ उत्तरप्रदेश में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लीना मणिमेकलाई पर काली फिल्म पोस्टर के ज़रिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है।
फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के ख़िलाफ़ उत्तरप्रदेश पुलिस ने लखनऊ और गोंडा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और अपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, काली फिल्म की डायरेक्टर लीना पर शांतिभंग व धार्मिक स्थल के अपमान का आरोप है। एफआईआर में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा एसोसिएट और एडिटर श्रवण ओनाचन को नामजद किया गया है।
ऐसा क्या था पोस्टर में?
लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर में हिंदू धर्म में आस्था की प्रतीक मानी जाने वाली माँ काली के रूप में महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था। पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है और बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद बवाल मच गया है।