बोकारो। झारखंड के बोकारो में शनिवार की दोपहरी स्कूल के बरामदे में आकाशीय बिजली गिरने से वहाँ पढ़ रहे 30 छात्र घायल हो गए। सभी छात्रों को इलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया और चौथी कक्षा की एक छात्रा को गंभीर अवस्था बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया।
घटना जि़ले के जैनामोड़ स्थित मध्य विद्यालय बांधडीह का है। स्कूल के प्रधानाध्यापक शशिभूषण महतो के मुताबिक, घटना दोपहर 12:30 बजे की है। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान कक्षा एक और दो के बरामदे में बिजली गिरी। बच्चे इस घटना से भयभीत होकर चिल्लाने लगे थे। आनन-फानन में बच्चों को उठाते हुए जैनामोड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद इसकी जानकारी सीनियर अफसरों को भी दी गई।