वाराणसी। वाराणसी में गुरुवार को गंगा के जलस्तर में 78 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दजऱ् की गई। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज गंगा का वाटर लेवल 64.58 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि, बुधवार को यह 63.8 मीटर पर था। वहीं मंगलवार को 63.54 मीटर, सोमवार को 62.56 मीटर, रविवार को 62.36 मीटर और शनिवार को 61.76 मीटर था। गुरुवार को वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से साढ़े मीटर और वार्निंग लेवल से महज साढ़े 05 मीटर दूर रहा। यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो जल्द ही सभी घट जलमग्न हो जायेंगे।
अब जहाँ मणिकर्णिका और हरिशचंद्र घाट के शवदाह स्थल बदले जा रहे हैं, वहीं दशाश्वमेध घाट की आरती का स्थान दोबारा बदल दिया गया है। ऐसा पहली बार है कि इतनी जल्दी गंगा के आरती स्थल को दोबारा बदला गया है।