सागर। सागर के गढ़ाकोटा में शराब दुकान के कर्मचारी से 12 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश चाकू अड़ाकर रुपयों से भरा बैग लेकर भागे, लेकिन मामले की सूचना पाकर तुरंत सक्रिय हो गई और तीन थानों की पुलिस ने मढ़ी जमुनिया के पास बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, फरियादी लक्ष्मीनारायण जायसवाल उम्र 55 साल निवासी गौरी चंदौली ने थाने आकर बताया कि वह गढ़ाकोटा शराब दुकान में मुनीम का काम करता है। सेल्फी पांइट गढ़ाकोटा के सामने स्थित शराब दुकान से दुकानों का 12 लाख रुपए नकद व दुकान के हिसाब के पर्चे, बाउचर, दुकान के पैन कार्ड की फोटोकापी, सट्टी एक हरे रंग के चैन वाले थैले में रखकर सागर में शराब कंपनी के मुख्य आफिस में भेजने के लिए तैयार करके रखा था और रुपयों से भरा बैग लेकर गाड़ी के पास पहुंचा कि तभी ड्राइवर पानी पीने के लिए आफिस के अंदर चला गया। इसी दौरान काले-लाल कलर की डिस्कवर बाइक पर दो बदमाश आए। पीछे बैठा बदमाश बाइक से उतरा और मुझे चाकू अड़ा दिया। मुंह पर घूंसा मारा और रुपयों से भरा बैग हाथ से छीन लिया। जिसके बाद बदमाश गणेस मंदिर की ओर भाग गए।
गाड़ी चलाने वाला भी था शामिल
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दुकान की गाड़ी चलाने वाले प्रकाश पटेल ने रुपयों की सूचना दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अरुण राजपूत, गणेश पटेल, दोनों निवासी- केरबना और प्रकाश पटेल, निवासी-गढ़ाकोटा शामिल हैं।