सागर। सागर में बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कंदवा में रविवार को करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मामले में लापरवाही करने वाले वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, रामबाबू यादव, उम्र 23 साल, निवासी-कंदवा, घर से अपने वाहन क्रमांक- एमपी 15, एलए/ 5871 से नीरज राजपूत के टेंट हाऊस पर टेंट का सामान लेने के लिए गया था। दुकान से टेंट के लोहे के पाइप निकालकर लोडिंग गाड़ी में रखे। रामबाबू लोहे का पाइप पकड़कर वाहन में पीछे खड़ा था। इसी दौरान ऊपर से निकले बिजली के तार के संपर्क में लोहे का पाइप आ गया, जिससे रामबाबू करंट की चपेट में आया। करंट लगने से रामबाबू ज़मीन पर गिर गया।
इस आकस्मिक घटना को देखकर आसपास मौज़ूद लोग तुरंत उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया और मर्ग जांच के दौरान गवाहों के बयान लिए गए। जांच में सामने आया कि लोडिंग वाहन चालक की लापरवाही से रामबाबू को करंट लगा था। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक राधे यादव के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा 304 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।