Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशसाढ़े चार लाख पेंशनर्स को मिलेगा पाँच प्रतिशत बढ़ा हुआ डीआर

साढ़े चार लाख पेंशनर्स को मिलेगा पाँच प्रतिशत बढ़ा हुआ डीआर

डीआर 22 प्रतिशत हुई

भोपाल। राज्य सरकार ने प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनर्स को 05 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने का आदेश मंगलवार को जारी किया है। इससे पेंशनर्स का डीआर 17 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गया है। इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 5000 हज़ार रुपए तक का फायदा होगा।
बढ़े हुए डीआर का भुगतान जून के महीने से किया जाएगा। यानी पेंशनर्स को जून और जुलाई के दो महीनों की बढ़ी हुई महंगाई राहत राशि के एरियर का भुगतान सिंतबर के महीने में मिलने वाली पेंशन में किया जाएगा।


11 प्रतिशत बढ़ाने का था प्रस्ताव था

राज्य सरकार ने पेंशनर्स को 11 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ को भेजा था, लेकिन वहां से तीन दिन पहले सिर्फ 05 प्रतिशत महंगाई राहत देने की सहमति मिली। इसके बाद महंगाई राहत देने के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए। अभी इस आदेश की प्रति बैंक को नहीं भेजी गई है। बैंक ही पेंशनर्स की पेंशन और महंगाई राहत बढ़ाने की प्रक्रिया के बाद भुगतान करते हैं। प्रदेश में अभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत मिल रहा है, जबकि पेंशनर्स को महंगाई राहत 05 प्रतिशत बढऩे के बाद 22 प्रतिशत हो गया है। इसके बाद भी पेंशनर्स की महंगाई राहत 12 प्रतिशत कम रहेगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News