Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश प्रदेशपुलिस ने चेकिंग के दौरान ज़ब्त की 252 किलो चांदी

पुलिस ने चेकिंग के दौरान ज़ब्त की 252 किलो चांदी

महासमुंद। महासमुंद जि़ले की पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की चांदी ज़ब्त की है। दो युवक लग्जरी कार में लगभग 252 किलो चाँदी की ज्वेलरी रखकर ओडिशा की तरफ से छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है। इसके अलावा इनसे न$कद राशि भी बरामद किया गया है। यह मामला सिंघोडा थाना क्षेत्र का है।
ओडिशा बॉर्डर पर रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास बुधवार को पुलिस की एक टीम को चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। पुलिस यहां आने-जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बरगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की डस्टर आ रही थी और पुलिस ने जब गाड़ी को रुकवाया तो उसमें 02 युवक मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो एक ने अपना नाम रूचि पटेल और दूसरे ने अपना नाम शिव कुमार गंधर्व बताया। दोनों रायपुर के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने इनकी कार की तलाश ली। कार की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस को कार की डिग्गी से 20 बैग और एक अटैची मिली।
पुलिस ने बैग और अटैची को खोलकर देखा तो उनमें चांदी की बहुत सारी ज्वेलरी थी। कई प्रकार के ब्रेसलेट, कंगन और चांदी के जेवर थे। इस पर पुलिस ने उनसे पूछा कि ये जेवर कहां ले जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि रायपुर के एक ज्वेलरी शॉप के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इनसे दस्तावेज मांगे, जो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद इनसे जेवर ज़ब्त कर लिए गए हैं। ज़ब्त किए गए जेवर की कीमत एक करोड़ 51 लाख रुपए है। इसके अलावा 72 हज़ार न$कद राशि और कार को ज़ब्त कर लिया गया है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने स्वयं किया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News