दमोह। दमोह जि़ला हॉस्पिटल में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला वाक्या पेश आया। हटा की एक गर्भवती महिला वंदना कोरी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। महिला अपने पलंग पर ही थी और नर्सिंग स्टाफ ने उसे किसी दूसरी महिला के यहां जन्मे नवजात शिशु को लाकर दे दिया। महिला का पति धर्मेन्द्र कोरी इस दौरान ब्लड बैंक में सैंपल दे रहा था और जब उसने जाकर देखा कि उसकी पत्नी का प्रसव हुआ नहीं है और उसके पास एक नवजात शिशु मौज़ूद है, तो उसने हंगामा कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और आनन-फानन में उस नवजात शिशु को उसकी वास्तविक मां के पास पहुंचा दिया गया। इसके बाद उस महिला का प्रसव कराया गया, जिसने एक शिशु को जन्म दिया, जो पूरी तरह स्वस्थ है।
इस मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल का कहना है कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है। वह पूरी जांच कराएंगे और अस्पताल का जो भी स्टाफ इस मामले में दोषी होगा, उसके ख़्िाला$फ उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी।