Sunday, November 24, 2024
Homeविविध समाचारअजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक मामले में तीन कमांडो बर्खास्त

अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक मामले में तीन कमांडो बर्खास्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में ष्टढ्ढस्स्न के तीन कमांडो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा ष्ठढ्ढत्र और कमांडेंट रैंक के दो अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के अफसरों ने इसकी जानकारी दी है।

सुरक्षा में हुई चूक का मामला फरवरी 2022 का है, जब एक संदिग्ध शख्स कार लेकर डोभाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था। यद्यपि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिर$फ्तार कर लिया था। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि उसकी बॉडी में चिप लगी है और रिमोट से चलाया जा रहा है। जांच में उसकी बॉडी में कोई चिप नहीं मिली।

16 फरवरी की घटना

आरोपी 16 फरवरी को सुबह करीब 07 बजकर 45 मिनट पर लाल रंग की एसयूवी कार लेकर पहुंचा था। उसने पूछताछ में बताया कि वह कर्नाटक का रहने वाला है और किराए की कार चला रहा था। उसकी पहचान बेंगलुरु के शांतनु रेड्डी के तौर पर हुई थी। पुलिस के मुताबिक उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उससे पूछताछ की थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News