जबलपुर। एआरटीओ संतोष पाल के यहां बुधवार देर रात ईओडब्ल्यू ने छापेमारी कार्रवाई की। छापे के दौरान संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650 प्रतिशत अधिक संपत्ति ईओडब्ल्यू के हाथों में लगी है। जिसके दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर टीम जांच कर रही है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था।
10 हज़ार वर्गफुट में बना आलीशान घर
एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम में स्थित 10 हज़ार वर्गफुट में बने आलीशान घर को देखकर ईओडब्ल्यू की टीम हैरान रह गई। बेसमेंट वाली तीन मंजिला घर में सारा सामान लग्जरी था। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने की लकड़ी का केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर सहित बेहद कीमती समान से आलीशान घर बनाया गया है। जिसको देखकर ईओडब्ल्यू की टीम चकाचौंध हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत का कहना है कि सर्चिंग अभी जारी है। संपत्ति, दस्तावेज के जो भी साथ में लेंगे उनके आधार पर आरोपित की संपत्ति का आकलन किया जाएगा। एआरटीओ संतोष पाल व एआरटीओ कार्यालय में लिपिक उनकी पत्नी रेखा पाल के ख़्िाला$फ मामला दजऱ् कर लिया गया है।