दमोह। दमोह जि़ले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक रामबाई सिंह परिहार ने किसानों का समर्थन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि बैंक की कजऱ् वसूली के लिए कोई भी तहसीलदार या अधिकारी किसानों की कुर्की करने जाएगा, तो वहां से सही साबुत वापस नहीं आ पायेगा
पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार गुरुवार की शाम को पथरिया क्षेत्र के ढूड़ा गांव के लोगों की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी। उन्होंने किसानों के कजऱ् न चुकाने पर सख्ती बरतने वाले अधिकारियों और कुर्की करने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दे दी। विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार में कजऱ् माफी की घोषणा की गई थी। कुछ किसानों का कजऱ् माफ हुआ, कुछ का बाकी रह गया। किसान धीरे-धीरे अपना कजऱ् चुका देगा, लेकिन अब अधिकारी उन किसानों पर दबाव बना रहे हैं, उन्हें धमका रहे हैं और उनकी कुर्की करने की बात कर रहे हैं, इसलिए तहसीलदार हो या कोई भी अधिकारी उनको चेतावनी है कि यदि किसानों की कुर्की करने के लिए कोई भी अधिकारी जाएगा तो वो, साबुत वापस नहीं आएगा।
विधायक ने एसडीएम से बताई किसानों की समस्या
विधायक ने कहा कि सांजली नदी पर बने बांध के कारण ढूड़ा गांव पानी से घिर गया था, क्योंकि ये गांव डूब क्षेत्र में आता है। करीब आठ परिवार बारिश में फंसे हुए थे, जिन्होंने ये कहते हुए निकलने से मना कर दिया था कि जब तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिलती वह अपने घर नहीं छोड़ेंगे। गुरुवार को विधायक ने उनकी सुध ली और फिर कलेक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने एडीएम से मुलाकात कर किसानों की समस्या बताई।