Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशएफआईआर की कॉपी नहीं दे रही है पुलिस एक महिला ने पुलिस...

एफआईआर की कॉपी नहीं दे रही है पुलिस एक महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप

दमोह। दमोह के पथरिया क्षेत्र में आने वाले डूडा बरखेड़ा गांव की एक महिला के साथ गांव के कुछ लोगों के द्वारा छेड़छाड़ करने पर एक महिला ने पथरिया थाने में इसकी एफआईआर दजऱ् कराई है, लेकिन अभी तक थाना प्रभारी के द्वारा उसे एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है। पीडि़त महिला का कहना है कि गांव के कुछ दबंगों से उसका विवाद चल रहा है। जिस मामले में एफआईआर की गई थी। तत्पसम्बंध में आरोपी दबाव बना रहे हैं कि उस मामले में राजीनामा कर लो, लेकिन हम राजीनामा नहीं चाहते। इसलिए आरोपी लगातार परेशान कर रहे हैं। 24 अगस्त को आरोपियों ने उसके साथ छेडख़ानी की और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसकी रिपोर्ट पथरिया थाने में दजऱ् कराई थी।

महिला के पति का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें खुला छोड़ रखा है और हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दे रहे हैं। वो काफी दिनों से परेशान हैं। पथरिया थाना टीआई रजनी शुक्ला अवकाश पर हैं। प्रभारी टीआई आरपी चौधरी का कहना है कि महिला संबंधी अपराध एसआई भूमिका विश्वकर्मा देखती हैं। एसआई विश्वकर्मा फोन रिसीव नहीं कर रहीं हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News