Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशसाढ़े पाँच करोड़ का सोना चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

साढ़े पाँच करोड़ का सोना चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 05 करोड़ के सोना चोरी मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों को 15 दिन के अंदर गिर$फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल, चोरों ने जबलपुर के लार्डगंज थाने के पास से पायल गोल्ड शोरुम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी की इस घटना में शामिल आरोपी गुलाम मुस्तफा, बैजू उर्फ बैजुद्दीन और आरिफ को गिर$फ्तार कर लिया है। दरअसल, चोरों ने शोरुम की शटर का ता
ला काटकर सोने के जेवरात चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने बताया कि गुलाम मुस्ताफा ने 08 महीने पहले एक कार फाइनेंस कराई थी और उसके उपर 08 लाख का कर्ज हो गया था। जिसे चुकाने के लिए चोरी का प्लान बनाया। पुलिस का दावा है कि मध्यप्रदेश में अबतक की ये सबसे बड़ी चोरी है, जो पकड़ी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी ऑटो लेकर एम्पायर सिनेमा के पास अपने कजिन से मिला और उसके बाद सोना लेकर अपने घर गए। वहां इन लोगों ने चोरी के गोल्ड को आधा बांट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए हुए 10 किलो के सोने के जेवर बरामद किया। साथ ही वारदात में शामिल इनोवा कार और बाइक भी ज़ब्त कर लिया है। चोरों ने चोरी की इस वारदात को 10 तालों को काटकर अंजाम दिया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News