भोपाल। श्योपुर के कूनो पालपुर वन्यजीव अभयारण्य को चीतल, हिरण सहित अन्य शाकाहारी वन्य जीवों से समृद्ध बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार यह कवायद चीतों के अलावा एशियाटिक लॉयन और बाघों के लिए शाकाहारी वन्य जीवों की व्यवस्था के तहत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पेंच से कूनो पालपुर में अगले 06 माह के अंदर पाँच सौ चीतल छोड़े जाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है और गत एक माह के अंदर पेंच और नरसिंहगढ़ से दो सौ चीतल छोड़े भी जा चुके हैं।
पार्क में चारागाह का क्षेत्रफल बढ़ाकर इसके जरिए सांभर, चीतल, हिरण सहित अन्य शाकाहारी वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। यह देश का एक मात्र ऐसा पार्क होगा जहां चीते, एशियाटिक लॉयन के अलावा बाघ भी रहेंगे। वहीं तेंदुओं की संख्या भी इस पार्क में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में पार्क प्रबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन चारों बड़े वन्य प्राणियों के मैनेजमेंट के अलावा शाकाहारी वन्य जीवों के स्थिर बनाए रखना है। टाइगर कॉरिडोर को कूनो तक बढ़ाना होगा।