चुकंदर एक जड़ वाली सब्जी है, जिसे लोग सलाद के रूप में बड़े चाव से खाते हैं। चुकंदर में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन, सोडियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषकतत्त्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के लिए चुकंदर का सेवन करना फायदेमंद होता है। साथ ही इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
खून की कमी को करे दूर
चुकंदर में आयरन, पोटैशियम, फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो हिमोग्लोबीन बढऩे में मदद करते है। जिससे शरीर में खून की कमी दूर होती है। यदि आपको भी खून की कमी की समस्या है तो चुकंदर का सेवन अवश्य करें।
शुगर कंट्रोल करने में लाभदायक
चुकंदर एक ग्लाइसेमिक इंडेक्स सब्जी है, जो खून में धीरे-धीरे शुगर रिलीज करता है। इससे ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को चुकंदर का सेवन ज़रूर करना चाहिए।
कब्ज की समस्या को करे दूर
चुकंदर में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसका सेवन करना पेट से संबंधित बीमारियों में फायदेमंद होता है।