नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ऐप स्टोर पर मौज़ूद अवैध लोन ऐप पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इसके लिए आरबीआई इंस्टैंट फाइनेंस ऐप की एक व्हाइट लिस्ट तैयार करेगा। इस लिस्ट में शामिल लोन ऐप्स को ही प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर होस्ट करने की अनुमति होगी। यानी अब केवल आरबीआई से मान्यताप्राप्त ऐप ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
यह निर्णय शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में अवैध लोन ऐप्स से संबंधित मुद्दों पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। वित्त मंत्रालय ने कहा कि आरबीआई यह व्हाइट लिस्ट तैयार करेगा और इसके बाद आइटी मंत्रालय यब सुनिश्चित करेगा कि ऐप स्टोर पर केवल व्हाउट लिस्टेड लेंडिंग ऐप्स ही होस्ट हों।