नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिली 1,200 से अधिक वस्तुओं की नीलामी 17 सितंबर से की जाएगी और नीलामी से होने वाली आय नमामि गंगे मिशन में दी जाएगी। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (जहां उपहार प्रदर्शित किए जाते हैं) के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने कहा कि नीलामी वेब पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएगी और 02 अक्टूबर को समाप्त होगी। उपहारों का आधार मूल्य 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है।
उपहारों की सूची में रानी कमलापति की एक मूर्ति, एक हनुमान मूति, एक सूर्य पेंटिंग और एक त्रिशूल शामिल हंै।