Sunday, November 24, 2024
Homeजनजागरणहमें तीनों धाराओं के प्रति समर्पित रहकर जीवन को गति देना है

हमें तीनों धाराओं के प्रति समर्पित रहकर जीवन को गति देना है

दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी दूसरे रविवार को कृषि उपजमंडी, सागर नाका, दमोह में महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया।

समापन अवसर पर संगठन के केंद्रीय उप प्रचारमंत्री भुज्जीलाल सेन जी ने कहा, हमें ऋषिवर सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का शिष्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और हमें इस सौभाग्य को आजीवन बरकरार रखना है। हमें परम पूज्य गुरुवरश्री के निर्देशनों का अक्षरश: पालन करते हुए तीनों धाराओं के प्रति समर्पित रहकर जीवन को गति देना है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आरती जी ने कहा कि गुरुवरश्री ने हमें नशामुक्त, मांसाहारमुक्त व चरित्रवान् समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया है और हमें इस संकल्प को चरितार्थ करना है, तभी हम सच्चे शिष्य कहलायेंगे। पार्टी के जि़लाध्यक्ष राकेश तिवारी जी ने कहा कि समाज के बीच भय-भूख-भ्रष्टाचार चरमसीमा पर व्याप्त है और इसे समाप्त करना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है।

संगठन के जि़लाध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में आयोजित महाशक्ति शंखनाद शिविर में हमें अधिक से अधिक नए भक्तों को पहुँचने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्रेरित करना है, जिससे सभी गुरुवरश्री के अमृतमयी वचनों का लाभ उठा सकें। पार्टी के जि़ला प्रवक्ता विक्रम सिंह जी, युवा मोर्चा के जि़लाध्यक्ष संजय पटेल जी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह जी और श्रीमती सविता चौरसिया जी ने भी उपस्थित भक्तों के समक्ष अपने विचार रखे।

अंत में सभी भक्तों ने शक्तिजल और प्रसाद प्राप्त किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News