Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशदमोह में बढ़ रही हैं चाकूबाजी की घटनाएं

दमोह में बढ़ रही हैं चाकूबाजी की घटनाएं

दमोह। शहर में चाकूबाजी की घटनाओं के चलते आमजन भयभीत हैं। बदमाश खुले आम लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इन अपराधों को रोकने में ना$काम है। सोमवार और मंगलवार रात की तरह बुधवार की रात को भी एक मज़दूर को दो बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और उससे पाँच हज़ार रुपए छीन लिए।

घायल को उसके परिजनों ने जि़ला अस्पताल मेें भर्ती कराया है। पलंदी चौराहा निवासी घायल मुकेश रैकवार ने बताया कि रात में देवी जी पंडाल के काम में मज़दूरी करने के बाद अपने घर जा रहा था, तभी पलंदी चौराहे पर आरोपी विशाल और निहाल रजक ने उसे रोका और गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे चाकू और ईंट मारकर घायल कर दिया और उसके पाँच हज़ार रुपए भी छीन लिए।

कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआई दजऱ् कर ली है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि सोमवार रात पुराने थाने पर शराब के लिए रुपए ना देने पर एक युवक को चाकू मारकर घायल किया गया था। इसी तरह मंगलवार की रात अपने घर जा रहे युवक को दो लड़कों ने चाकू मार दिया था और अब बुधवार रात इस मजदूर के साथ चाकूबाजी की घटना हुई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News