श्योपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार की सुबह श्योपुर जि़ले की समीक्षा बैठक के दौरान जि़ला खाद्य अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री, राशन को लेकर जानकारी मांग रहे थे और $गलत जानकारी देने पर ये कार्रवाई की। उन्होंने कलेक्टर से भी राशन व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि $गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे, यह हमारी जवाबदारी है। उनके पास शिकायत आई है कि राशन की दुकानें नियमित नहीं खुल रही हैं। कलेक्टर ने जवाब देते हुए कहा- राशन वितरण में लापरवाही पर ११ एफआईआर की गई है। जिनमें से ०४ गिरफ्तारियां कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी पर भी कार्रवाई करो। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं।