शहडोल। शहडोल में शुक्रवार की दोपहर जि़ले के कोतवाली थाने में पदस्थ एक एएसआई अरविंद दुबे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार फरियादी एकांश सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
शिकायतकर्ता के कथनानुसार, उक्त एएसआई ने 09 हज़ार रुपए की रिश्वत उसकी कार छोडऩे के एवज में मांगी थी। मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की गई। जिसके बाद टीम शहडोल पहुंची और एएसआई को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि बीते दिन मारपीट के एक मामले में एकांश की गाड़ी ज़ब्त कर कार्रवाई की गई थी। जिसे छुड़वाने के लिए एएसआई ने 10 हज़ार रुपए मांगे थे। जिसके एवज में 01 हज़ार रुपए पहले दे दिया गया था। रीवा लोकायुक्त ने, प्राप्त शिकायत का सत्यापन किया और 09 हजार रुपए लेते हुए कोतवाली के ठीक सामने पकड़ा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने उक्त एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।