बेंगलुरु। कर्नाटक के हसन जि़ले में शनिवार की रात लगभग 11 बजे एक टेम्पो की पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मिल्क टैंकर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 04 बच्चों समेत 09 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हैं। हादसा हसन जि़ले के अरासिकेरे तालुक में गांधी नगर के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि शिवमोग्गा की ओर जा रही बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इससे टेम्पो ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे मिल्क टैंकर से जा भिड़ा। इसके चलते टेम्पो दोनों गाडिय़ों के बीच फंस गया। हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मरने वालों में 07 लोग सालापुरा गांव के और 2 डोद्दीहल्ली गांव के थे। इनकी पहचान डोड्डाहल्ली निवासी ड्रुवा (2 साल) और तन्मय (10 साल) और लीलावती (50 साल), चैत्र (33 साल), समर्थ (10 साल), डिंपी (12 साल), वंदना (20 साल) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि सालापुरा गांव के दोदिया (60 साल) और भारती (50 साल) हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी लोग धर्मस्थल, सुब्रह्मण्य और हसनंबे मंदिरों के दर्शन कर घर लौट रहे थे।