नई दिल्ली। जनजातीय गौरव दिवस पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरी सरकार का सौभाग्य है कि हमें 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का अवसर प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री ने भगवान् बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा, आज पूरा देश भगवान् बिरसा मुंडा की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रहा है। मैं देश के महान क्रांतिकारी सपूत भगवान् बिरसा मुंडा को सादर नमन करता हूं। मैं इसे अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि हमें 15 नवंबर (बिरसा मुंडा की जयंती) को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का अवसर मिला। वह न केवल हमारी राजनीतिक स्वतंत्रता के नायक थे, बल्कि वे हमारी अध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा के संवाहक भी थे।