Sunday, November 24, 2024
Homeविविध समाचारपानी की कमी दूर करेगी केन-बेतवा परियोजना

पानी की कमी दूर करेगी केन-बेतवा परियोजना

जबलपुर। बुधवार को जबलपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के जल संसाधनमंत्री तुलसी सिलावट ने दावा किया है कि 2025 तक प्रदेश में सिंचाई का जो लक्ष्य है, वो 65 लाख हेक्टेयर भूमि तक होगा। प्रदेश सरकार ने संकल्प किया है कि प्रदेश के हर किसान को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिले। किसी भी किसान को पानी की कमी ना उठाना पड़े।

जबलपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जल संसाधनमंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश का सिंचाई रकबा 45 लाख हेक्टेयर का है। प्रदेश में सिंचाई से संबंधित अभी कई बड़ी योजनाओं पर भी काम चल रहा है। केन-बेतवा परियोजना पर उन्होंने बताया कि हाल ही में 44 हजार करोड़ रुपए की योजना मंजूर हुई है, जिसकी पहली किश्त मिल भी चुकी है।

मंत्री ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तरप्रदेश के किसानों के लिए भी लाभकारी है। लिहाजा दानों सरकार मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News