शहडोल। डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस गिर$फ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार की शाम को इसका खुलासा किया।
07 सितंबर को फूलचन्द्र पासवान (42), निवासी-अहरी बाना, मऊ, जि़ला चित्रकूट (उ.प्र.) ने थाना सोहागपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह ट्रक को शहडोल-बुढ़ार हाईवे पर आरटीओ ऑफिस के पास खड़ा कर ट्रक में सो रहा था। रात करीब 1.30 बजे आहट मिलने पर ट्रक से नीचे उतरकर देखा। ट्रक की टंकी के पास डीजल चोरी करने के लिए बाइक लिए दो व्यक्ति खड़े थे। उसी समय बोलेरो में 04 व्यक्ति और आए। एक व्यक्ति ने कट्टा निकालकर गोली मारने की धमकी देते हुए डीजल टंकी की चाबी मांगी। वह टंकी से करीब 200 लीटर डीजल चोरी करके भाग गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना सोहागपुर में मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में बादल लोनी पुत्र शंकर लोनी (24), निवासी ग्राम-सेमरा टिकुरी टोला, थाना बुढ़ार से पूछताछ की। उसने अपने साथियों लल्ले लोनी, पवन लोनी, घनश्याम लोनी, टीकम लोनी, निवासी-सेमरा एवं छोटू लोनी व किशन लोनी, निवासी-सिलपुर, जिला-अनूपपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से एक बोलेरो, एक पल्सर बाइक, चार 50-50 लीटर के प्लास्टिक गैलन, पाइप, चोंगा एवं डीजल बरामद किया। बादल के साथ पवन लोनी उर्फ पप्पू लोनी, लल्ले उर्फ शिवकुमार लोनी, तीनों निवासी ग्राम-सेमरा टिकुरीटोला, थाना बुढ़ार, जिला-शहडोल को गिरफ्तार किया गया है।