रीवा। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को रीवा-सीधी मार्ग पर बनी भारत की पहली एक्वा डक्ट अति आधुनिक 6 लेन मोहनिया टनल का लोकार्पण किया। 2.28 किमी लंबी टनल से रीवा और सीधी के बीच में 7 किमी की दूरी कम होने के साथ ही 45 मिनट की बचत होगी।
बदवार पहाड़ में आयोजित जनसभा में गडकरी ने कहा, देश के किसी प्रोजेक्ट पर सबसे अधिक बैठकें की हैं तो वह सीधी-सिंगरौली के बीच बन रहे हाइवे को लेकर है। इसके बावज़ूद इसे समय पर नहीं बनवा पाने का दु:ख है। अब नए सिरे से टेंडर होगा। अगले साल दिसंबर महीने तक यह मार्ग तैयार करने का टारगेट है।
सीधी में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संभागस्तरीय स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम में शिवराज सिह ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता के फीडबैक के आधार पर लापरवाह एवं भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।