Saturday, November 23, 2024
Homeजनजागरणसमाज को नशे-मांस से मुक्त करने हेतु हमें हरसम्भव प्रयास करना है

समाज को नशे-मांस से मुक्त करने हेतु हमें हरसम्भव प्रयास करना है

दमोह।  माता आदिशक्ति जगत् जननी जगदंबा की असीम कृपा एवं सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से दिनांक 22-23 अप्रैल को 24 घंटे के श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ का कार्यक्रम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हटा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी ओमवती आठिया जी के निजनिवास धुवा तला, दमोह, पर  भव्यतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर सीता पटेल जी ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज को नशे-मांस से मुक्त करने के लिए हरसम्भव प्रयास करना है। जनजागरूकता अभियान में महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है, जिससे उनके घर के साथ ही समाज के लोग में भी नशा छोडऩे के लिए बुद्धि का संचार हो और सभी के घर में सुख-शांति का वातावरण निर्मित हो सके। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रांतीय महासचिव उमा जी ने कहा कि महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है, आख़्िार इसके लिए कौन आवाज़ उठाएगा? हम सबको मिलकर आवाज़ उठाना होगा। सरपंच दौलत जी ने कहा कि दमोह विधानसभा क्षेत्र में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है, जनप्रतिनिधि कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं। आप लोगों के जागने का समय आ गया है, आइए हम सब मिलकर एक परिवर्तन करें और आने वाले समय में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलें, क्योंकि यह पार्टी हर समस्या के निदान हेतु कृतसंकल्पित है

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News