Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश प्रदेशरक्षा खरीद के लिए 84,328 करोड़ रुपए की मंज़ूरी

रक्षा खरीद के लिए 84,328 करोड़ रुपए की मंज़ूरी

नई दिल्ली। स्वदेशी रक्षाक्षेत्र को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रक्षामंत्रालय ने सशस्त्र सेनाओं और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 84,328 करोड़ रुपए के 24 पूंजीगत रक्षा खरीद के प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति को मंजूरी दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में इन प्रस्तावों की आवश्यकता को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

खरीद के इन प्रस्तावों में थलसेना के लिए छह, भारतीय वायुसेना के लिए छह, नौसेना के लिए 10 और भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो प्रस्ताव शामिल हैं। रक्षामंत्रालय के अनुसार इस बड़ी खरीद में स्वदेशी स्रोतों से खरीद के लिए 82,127 करोड़ रुपये (97.4 प्रतिशत) के 21 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई है। रक्षा अधिग्रहण परिषद की यह अभूतपूर्व पहल न केवल सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए रक्षा उद्योग को भी पर्याप्त बढ़ावा देगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News