जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया में एंटी एयरक्राफ्ट एमूनेशन का अन्तिम खेप भी शनिवार की रात स्वीडन के लिए रवाना किया गया। स्वीडन को भेजे गए 44000 कॉटेज नमो बम का लक्ष्य पूरा हो गया है। 10800 कॉटेज केस का अंतिम लौट रवाना किया गया है, इससे पहले 29 अगस्त को पहला लौट भेजा गया था। स्वीडन से 40,000 एमएम, एल-70 के कॉटेज केस के उत्पादन का आर्डर आयुध निर्माणी खमरिया को मिला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआत में ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया में बने 200 केस ट्रायल के लिए स्वीडन भेजे गए थे, जो गुणवत्ता में खरे उतरे, इसी के आधार पर 44000 कॉटेज का बड़ा लाट सेक्शन-2 के कर्मचारियों को मिला, जिसे उन्होंने तय समय पर तैयार कर लिया। यह एमूनेशन दुश्मन के एयरक्राफ्ट गिराने में भी सक्षम हैं।
स्वीडन की नमो कंपनी इसकी एसेंबलिंग करती है। ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के जनरल मैनेजर अशोक कुमार ने एम्युनिशन से भरे ट्रक को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस दौरान फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।