सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्स्ट के संयुक्त तत्वावधान में माह के प्रथम रविवार को मासिक महाआरती का आयोजन बाल संजीवन विद्यालय, कटरा बाज़ार, सागर में किया गया। इ स दिव्य कार्यक्रम हज़ारों की संख्या में क्षेत्रीयजन शामिल हुए और माँ-गुरुवर की संयुक्त छवि को नमन करते हुए नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान् जीवन जीने के लिए संकल्पित हुए।
समापन बेला पर श्रीमती लीला सेन जी ने कहा कि आज चारोंओर अनीति-अन्याय-अधर्म व्याप्त है, जिसे दूर करने के लिए हमारा संगठन लगातार प्रयास कर रहा है। भानु प्रताप सिंह जी ने कहा कि हमें घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करना है कि परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें और नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् जीवन जिएं। अरविंद दीक्षित जी ने कहा कि परम पूज्य गुरुवर जी ने जो धाराएं प्रदान की हंै, उन पर चलकर हम और आप अपने जीवन को सफल बनायें। निरन सिंह लोधी जी ने भी उपस्थित भक्तों के समक्ष अपने विचार रखे।
उपस्थित भक्तों के प्रति पवन कोरी जी ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन चालीराजा सिंह लोधी जी के द्वारा किया गया।