Tuesday, November 26, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारइंटरनेशनल वॉर गेम में हिस्सा लेंगी स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी

इंटरनेशनल वॉर गेम में हिस्सा लेंगी स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट पहली बार देश के बाहर होने वाले हवाई युद्धाभ्यास के लिए भारतीय दल का हिस्सा होंगी। स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी जो एक महिला फाइटर पायलट हैं और स्ह्व-30 रू्यढ्ढ उड़ाती हैं, वह विदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय वॉरगेम में शामिल होंगी।

 यह पहली बार होगा, जब वे विदेशी भूमि पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अभ्यास में भाग लेने के लिए जल्द ही जापान के लिए रवाना होंगी। स्क्वाड्रन लीडर चतुर्वेदी एक स्ह्व-30 रू्यढ्ढ पायलट हैं।

वीर गार्जियन 2023 अभ्यास 16 जनवरी से 26 जनवरी तक ओमिटामा में हयाकुरी एयर बेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र और जापान में सयामा में इरुमा एयर बेस में किया जाएगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News