Thursday, November 28, 2024
Homeक्षेत्रीयचलते-फिरते मिला 17 लाख का हीरा

चलते-फिरते मिला 17 लाख का हीरा

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना की भूमि रत्नगर्भा है और वहाँ की भूमि ने अनेक लोगों का भाग्योदय कर दिया। बताया जाता है कि पिछले एक साल में इस भूमि पर 10 लोगों को हीरे पड़े मिले। यहां पहले लोग जमीन किराए पर लेकर खदान खोदते हैं, तब हीरा मिल पाता था, लेकिन कुछ लोगों को जमीन पर हीरे पड़े मिले।

पन्ना नगर के समीपी गांव के निवासी इंद्रजीत सरकार के साथ भी ऐसा ही हुआ है। इंद्रजीत को खदान की मिट्टी के पुराने ढेर में 4.38 कैरेट का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख से अधिक है। जिसे युवक ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है और इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव जरुआपुर निवासी इंद्रजीत पुत्र रवींद्रनाथ सरकार को अपनी ही पुरानी खदान की मिट्टी के ढेर में एक चमकता हुआ पत्थर दिखाई दिया। इंद्रजीत ने ये पत्थर उठा लिया। जब युवक पत्थर घर ले गया और पिता को दिखाया तो पिता ने बताया कि यह हीरा है।

इसके बाद इंद्रजीत हीरा लेकर हीरा कार्यालय पहुंचा। यहां पर हीरा पारखी अनुपम सिंह ने उसकी जांच परख कर हीरा को 11 जनवरी को जमा कर लिया। उन्होंने बताया कि यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है। जिसका वजन 4.38 कैरेट है। इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। इसके बाद हीरा से मिलने वाली रकम का 12 प्रतिशत सरकार की रायल्टी और 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी रकम हीरा धारक युवक के खाते में भेज दी जाएगी।  

दिन-रात कर रहे खुदाई 

 पन्ना में लगभग 25 हज़ार लोग हीरा पाने की चाहत में दिन-रात पहाड़ खोद रहे हैं, नदी की रेत छान रहे हैं। इनमें से कुछ ने तो परिवार सहित यहां डेरा डाल रखा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News