Thursday, November 28, 2024
Homeदेश प्रदेशभारत अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाएगा हरसंभव कदम

भारत अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाएगा हरसंभव कदम

नई दिल्ली। भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार की शाम को चेन्नई में तमिल साप्ताहिक ‘तुगलकÓ की 53वीं वर्षगांठ को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरी सीमाओं पर चीन अधिक सैनिकों को लाकर हमारे समझौतों का उल्लंघन कर रहा है और यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है। ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ 19 के बावजूद मई 2020 में भारत द्वारा चीन को दी गई प्रतिक्रिया मजबूत और दृढ़ थी।

एस. जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय खुशहाली के कई पहलू हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा निस्संदेह बुनियादी आधार है। इस संबंध में सभी देशों की परख की जाती है, लेकिन हमारे सामने उग्रवाद से लेकर सीमा पार आतंकवाद तक कई समस्याएं थीं। बालाकोट के हवाई हमलों ने बहुत ज़रूरी संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो किसी के दबाव में नहीं आएगा और यह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव $कदम उठायेगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News