आजकल मोटापा एक गंभीर समस्या बन चुका है। हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति बढ़ते वजन से परेशान है। वजन बढऩे का मुख्य कारण गलत खानपान और अनियमित जीवनशैली है। बढ़ा हुआ वजन देखने में तो खराब लगता है, साथ ही कई गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है। बहुत ज़्यादा वजन बढ़ जाने के कारण डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में, वजन को बढऩे से रोकने के लिए सही खानपान और जीवनशैली में बदलाव करना ज़रूरी होजाता है। वजन घटाने के लिए कई सब्जियों का सेवन फायदेमंद हो सकता है। ऐसी ही एक सब्जी पत्तागोभी है, जो वजन कम करने में सहायक हो सकता है।
पत्तागोभी में मौज़ूद पोषकतत्त्व
पत्तागोभी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, फाइबर, जिंक, फास्फोरस, मैग्नीशियम, फोलेट, नियासिन और कैल्शियम जैसे पोषकतत्त्व पाए जाते हैं। पत्तागोभी में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट और यौगिक मौज़ूद होते हैं, जो कैंसर जैसी कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करते हैं। पत्तागोभी का सेवन करने से पाचनतंत्र दुरुस्त रहता है। यह ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करती है। पत्तागोभी खाने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है और शरीर स्वस्थ रहता है तथा वजन घटाने के लिए पत्ता गोभी का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
एक शोध के मुताबिक, 100 ग्राम पत्तागोभी में लगभग 25 कैलोरी होती है और पत्तागोभी में पानी और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
वजन घटाने के लिए कैसे करें सेवन?
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो आप पत्तेगोभी का जूस, सूप या उबली हुई सब्जी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि पत्तागोभी का सेवन अच्छी तरह धुलने के बाद ही करें। दरअसल, कई बार पत्तागोभी में कीड़े निकल जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए ख़्ातरनाक हो सकता है।