लखनऊ। लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी आलमबाग डिपो की रोडवेज बस में शनिवार की रात आग लग गई। आग लगने से वहाँं पर भगदड़ मच गई। हादसा तब हुआ, जब बस प्लेटफॉर्म पर लगने जा रही थी। कुछ यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर बस को रोका। वहीं हजरतगंज और आलमबाग फायर स्टेशन की तीन दमकल गाडिय़ों ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
फतेहपुर जा रही थी बस
चारबाग बस अड्डा परिसर में शनिवार रात आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस खड़ी थी। आधे घंटे बाद उसे सवारियां लेकर फतेहपुर के लिए जाना था। चालक बस को प्लेटफॉर्म नंबर पर लगाने की तैयारी कर रहा था और बस जैसे ही चली, इस बीच एकाएक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। धुआं और आग की लपटें निकलते देख अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर बस को ईंट लगाकर रोका। यदि बस आगे खड़ी बसों में टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।