चंडीगढ़। पंजाब में पुलिस के द्वारा देश को तोडऩे की साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है। अमृतपाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पंजाब पुलिस के अनुसार ‘वारिस पंजाब डे’ के तत्त्वों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार, अब तक खालिस्तानी समर्थकों में से 114 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं। उन सभी को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू है। पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन में अनेक हथियार भी बरामद हुए हैं।
पंजाब पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया है कि ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोगों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और सरकारी कर्मचारियों के कर्तव्यों के काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप हैं। पुलिस ने अजनाला थाने पर हमले की एफआईआर भी दर्ज की है। अमृतपाल को पुलिस ने भगोड़ा घाषित कर दिया है और सघन रूप से उसकी तलाश की जा रही है।
पीटीसी पंजाबी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल से सरेंडर करने की अपील भी की है।